मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियन को हरा दिया है l राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया है l इसके साथ ही राजस्थान वालों पहली टीम है जिन्होंने आई पी एल 2022 में दो मैचों को पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता है l
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके l उन्होंने अपनी चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार विकेट लिए और वह हैट्रिक पर थे लेकिन हैट्रिक गेंद पर स्लिप में खड़े करुण नायर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया l
यजुवेंद्र चहल ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर, जो कि मुंबई इंडियंस की इनिंग का 16 वां ओवर था, टीम डेविड को एलबीडब्ल्यू आउट किया l उसके अगले ही गेंद पर जॉस बटलर ने एक शानदार सा कैच पकड़ कर डेनियल सैम्स को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया l
चहल ने अगली गेंद भी काफी अच्छी डाली और गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर क्लिप में गया l जहां नवदीप सैनी के जगह पर फील्डिंग करने आए करुण नायर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया l इसके बाद यूज़वेंद्र चल काफी निराश नजर आ रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें जाकर करुण नायर को सांत्वना भी दी l