विराट कोहली के बयान से फैली सनसनी, जानिए हार का जिम्मेदार किसे बताया

टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भी 8 विकेट से शर्मनाक हार के साथ ही टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी पूरी तरह खत्म हो चुकी है l

भारतीय टीम के बड़े-बड़े मैच विनर इस मैच में पूरी तरह असफल रहे l भारत का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज इस मैच में कुछ नहीं कर पाए l अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है l इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है l

इस हार के बाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार का जिम्मेदार बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ठहराया है l कोहली ने कहा है कि ‘यह बहुत अजीब है. मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए l हमने रन ज्यादा नहीं बनाए लेकिन उसे बचाने के लिए भी साहस के साथ नहीं उतरे’ l

उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षाएं होती है l अपेक्षाएं हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आए हैं l भारत के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है.’

उन्होंने कहा, ‘जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके.’ कोहली आगे कहते हैं, ‘सिर्फ इसलिए कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षाएं हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते.’ उन्होंने कहा ‘हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है.’ उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *