वीडियो : बटलर ने 5 गेंद पर ठोके 20 रन, आखिरी गेंद पर रबाडा ने लिया बदला

टाटा आईपीएल 2022 का 52वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत दी है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने कगिसो रबाडा के एक ही ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बना डाले. लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने अपना बदला लेते हुए जोस बटलर को भानुका राजपक्षे के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया है.

राजस्थान रॉयल्स की पारी के चौथे ओवर की गेंदबाजी पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया. इसके बाद कगिसो रबाडा के दूसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया. वहीं तीसरी गेंद पर शार्ट फाइन लेग के दाईं ओर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. चौथी गेंद पर जोस बटलर ने दौड़कर दो रन हासिल किए हैं. तो पांचवी गेंद पर साईट स्क्रीन की तरफ फिर से चौका लगाया. 5 गेंदों पर 20 रन बनाने के बाद भी जोश बटलर ने दम नहीं लिया और आखिरी गेंद पर भी लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया.

छठी गेंद पर जोस बटलर स्टंप के बाहर जाकर लैप करना चाहते थे लेकिन गेंद से बल्ले का निचला हिस्सा लगा और गेंद सीधा शॉट थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे भानुका राजपक्षे की और चली गई. भानुका राजपक्षे ने बिना गलती किये इस गेंद को हवा में उछलकर कैच कर लिया और इस तरह जोस बटलर की पारी का अंत हो गया.

इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों की आक्रामक पारी खेली है. जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं. जोस बटलर ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 61.80 की औसत से 618 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1522930448615153664

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *