वीडियो : किस्मत मेहरबान तो बटलर पहलवान, 6 गेंदों में दो कैच छूटे और फिर हुई आतिशबाज़ी

आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लाल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 169 रनों की शानदार पारी खेली l जिसके बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को अब जीत के लिए 170 रनों की जरूरत है l राजस्थान के लिए एक बार फिर उनका ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपना खतरनाक बल्लेबाजी दिखाएं l क्रीज पर आते ही जोस बटलर ने पहले तो धीमी शुरुआत की उसके बाद धीरे-धीरे जोस बटलर ने भयानक रूप ले लिया। राजस्थान के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 47 गेंदों में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि, उनकी इस पारी में आरसीबी के फील्डर्स का भी अहम योगदान रहा।

जोस बटलर को इस मैच में किस्मत का बहुत ही साथ मिला l जिसके कारण एक ही ओवर में आरसीबी के फिल्डर्स ने दो कैच छोड़ दिया l जिसके बाद बटलर ने अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों का छक्का छुड़ा दिया। ये घटना 7वें ओवर में हुई जब आकाश दीप की पहली ही गेंद पर बटलर ने हवा में सीधा शॉट मारा लेकिन आकाश दीप अपनी ही गेंद पर कैच नहीं पकड़ पाए और बटलर को जीवनदान मिल गया।

जिसके बाद उसी ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने एक बार फिर हवाई शॉट लगाया और डीप स्कवेयर लेग बाउंड्री पर खड़े डेविड विली ने बटलर का आसान सा कैच छोड़ दिया l उस वक्त जोस बटलर सिर्फ 11 रन के स्कोर पर थे। एक ही ओवर में दो कैच छूटने के बाद बटलर ने आकाश दीप के इसी ओवर में एक बहुत ही शानदार छक्का लगाया और आरसीबी को उनकी गलती का एहसास दिलाया।

जोस बटलर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी का दो बार कैच छोड़ना आरसीबी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हुआ l जिसके बाद बटलर ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ बिना एक भी चौका लगाए हुए सिर्फ छह छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 70 रन बनाए l जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स की फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। अगर आरसीबी की टीम ये मुकाबला नहीं जीत पाती है तो कहीं न कहीं ये ड्रॉप कैच उनको काफी चुभेंगे।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *