वीडियो : बटलर-पराग की जबरदस्त जुगलबंदी, लपक लिया अजूबा कैच

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में काफी रोमांचक पल देखने को मिल रहा है I लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ की टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला चल रहा है I जिसकी वजह से जरूरी रन रेट काफी बढ़ गया है और लखनऊ के बल्लेबाज काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं I जिसका फायदा राजस्थान के गेंदबाज पूरी तरह से उठा रहे हैं और एक के बाद एक विकेट चटका रहे हैं I

लखनऊ के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रुणाल पांडेय और दीपक हुडा के बीच में एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन जॉस बटलर और रियान पराग ने बाउंड्री लाइन के नजदीक एक शानदार सा कैच पकड़कर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है i यह कैच मैच को पलटने वाला कैच भी साबित हो सकता है i

क्रुणाल पांड्या ने आउट होने से पहले 23 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए I वह राजस्थान के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए I यह घटना पारी की 14वे ओवर की है. जिसकी पहली गेंद पर अश्विन ने अपने टीम के लिए सफलता दिलाई I

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपने 4 ओवर के कोटे में 24 रन देकर 1 विकेट चटका दिए हैं I बात की जाए मैच की तो लखनऊ के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं I ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की लखनऊ यह मैच जीत पाती है या नहीं I दीपक हुडा ने अभी-अभी अपना अर्धशतक जमाया है I

वही क्रुणाल पांड्या के विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं I ताजा खबर लिखे जाने तक लखनऊ की टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं I उन्हें अब जीत के लिए 30 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है I अगर लखनऊ या हमें जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए आज ही क्वालीफाई कर जाएगी I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *