जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन घूमने की बहुत ज्यादा शौकीन है l इनको पहाड़ों और समुंदरों में किसी एक जगह को चुनना हो तो उनके तस्वीरों से साफ पता चलता है कि समंदर को ही सुनेगी l

संजना गणेशन लहरों के साथ अठखेलियां करती हुई नजर आई l उन्होंने लहरों के बीच बिकनी में दिलकश अंदाज में पोज भी दिया l
संजना गणेशन अप्रैल 2021 में इंस्टाग्राम पर सूर्यास्त का एक फोटो पोस्ट किया था l जिसमें वह समंदर के गहरे पानी में नजर आई l उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ यादें पूरी जिंदगी कितनी अहम होती है’ l

इस पर जसप्रीत बुमराह ने कमेंट किया, ‘वाह, जिस शख्स ने यह तस्वीर डाली है वह सचमुच लाजवाब है’ l इस पर संजना गणेशन में जवाब दिया ‘जसप्रीत यही वजह है कि मैंने उस शख्स से शादी की है.’
इससे पहले वर्ष 2020 में संजना गणेशन में यूएई के आबूधाबी के रिट्ज कार्लटन ग्रैंड कैनाल होटल में समुद्र के किनारे इसी तरह की कुछ मस्तियां की थी l

जब संजना गणेशन मैक्सिको गई थीं, उस समय भी उन्होंने काबो सैन लूकस के नेपच्यून्स फिंगर के पास समुद्र में मस्ती की थी l यहीं पर समंदर में जलपरी की तरह गोते लगाकर स्नोरकलिंग भी की थी l यह सब देखकर ऐसा लगता है कि समंदर की लहरें और संजना गणेशन के बीच एक गहरा रिश्ता है l
