वीडियो : ईशान किशन का बुलेट थ्रो, ऋषभ पंत के हाथ में आ गया उखड़ा स्टंप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीनों मैच जीत लिया है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 111 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। वहीं भारतीय कप्तान का निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ईशान किशन ने 29 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए।

इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी सभी को प्रभावित किया है।न्यूजीलैंड की पारी के 14 में ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुलेट थ्रो मार कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को रनआउट किया।

ईशान किशन ने जिस अंदाज में थ्रो करके रनआउट किया वह तारीफेकाबिल था। टिम सेफर्ट बहुत तेजी से रन बनाने के लिए दौड़ लगाए थे लेकिन जब तक वह क्रीज पर पहुंच पाते उससे पहले ही विकेट उखड़कर ऋषभ पंत के हाथ में आ गया। ईशान किशन की फील्डिंग देखकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ईशान किशन को गले से लगा लिया।

यहां पर देखिये वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *