वीडियो : ब्रावो ने मारी बॉल, कीरोन पोलार्ड ने गुस्सा दिखाने की बजाए लिया चूम

आई पी एल 2022 के खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से यह मैच अपने नाम कर ली है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों के बीच आपस में प्यार देखने को मिला l हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी ब्रावो की l इन दोनों के बीच मैदान बहुत ही मजेदार पल देखने को मिला। उस समय कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे और ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के लिए आए थे। ब्रावो की अच्छी गेंद को मिस करने के बाद, पोलार्ड ने क्रीज से बाहर निकलने की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि गेंदबाज पर दबाव बनाया जा सके।

यह बात है 14वें ओवर की अंतिम गेंद कि जब पोलार्ड ने ब्रावो की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने गेंद को उठाया और सीधे पोलार्ड के तरफ से फेंका। पोलार्ड ने अपनी तरफ गेंद को आते देख कर खुद का बचाव करने के लिए बल्ले से गेंद को रोका। ब्रावो मजाकिया अंदाज में पोलार्ड से लड़ने के लिए गए।

जिसके बाद पोलार्ड ने प्यार दिखाते हुए ब्रावो को किस किया। ऐसा नजारा पहली बार नहीं है जो कि पोलार्ड और ब्रावो के बीच मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला है। ब्रावो और पोलार्ड बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और मैदान पर अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों को कई बार ऐसा ही दोस्ती निभाते हुए देखा जा चुका है।

आपको बता दें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने लास्ट गेंद पर एक बहुत ही शानदार चौका के साथ मैच को जीता है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 51 रनों का शानदार पारी खेला था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1517187135266304001

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *