CSK के मालिक ने चौका देने वाला किया खुलासा, धोनी के फैंस को लगेगा बड़ा झटका

धोनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है यह खबर सुनकर उनके फैंस को बहुत जोर का झटका लग सकता है l सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने मेगा ऑक्शन से पहले धोनी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है l आईपीएल 2022 में दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के आने से मेगा ऑक्शन होना है l

मेगा ऑक्शन में आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी के अलावा सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है l एन श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी नहीं चाहते है कि सीएसके उन्हें इस बार फिर से रिटेन करें, और उनपर सीएसके का बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद हो l

ज्ञात हो कि सीएसके ने चारों खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही जीती है l धोनी में फाइनल मैच के बाद कहा था कि अगले साल से आईपीएल नहीं खेलेंगे l 40 साल के धोनी नहीं चाहते हैं कि अगले साल सीएसके उन्हें रिटेन करें और उन पर ज्यादा पैसा खर्च हो l आई पी एल 2021 में धोनी 16 मैचों में 16 की औसत और 107 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाएं इस आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर भी 18 है l

एन श्रीनिवासन ने ‘एडिटरजी’ से बात करते हुए कहा, ‘धोनी एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं और नहीं चाहते कि टीम उनके ऊपर ज्यादा पैसे खर्च करे. मैं चाहता हूं कि धोनी अगले साल भी हमारे कप्तान बनें और हमारी तरफ से ही खेलें.’ इससे पहले श्रीनिवासन ने कहा था कि धोनी के बिना सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं हैं. धोनी चेन्नई और तमिलनाडु के अभिन्न अंग है धोनी के बिना सीएसके की कल्पना नहीं की जा सकती l

हाल में ही सीएसके मैनजमेंट ने धोनी को मेगा ऑक्शन में रिटेन करने की पुष्टि की थी l सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि धोनी के मामले में रिटेन कोई महत्व नहीं रखता है l धोनी के केस में वह सेकेंडरी चीज होगी l उम्मीद जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैंl धोनी के संन्यास के बाद सीएसके में ऐसे 2 खिलाड़ी हैं, जो सीएसके के अगले कप्तान बन सकते हैं l

कप्तान के प्रबल दावेदार में पहला नाम ऋतुराज गायकवाड का आता है l जिसने सीएसके के लिए वर्ष 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था सीएसके को चौथी बार चैंपियन बनाने में इसका अहम योगदान है हाल ही में ऋतुराज गायकवाड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है l

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2021 में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में 45.35 की औसत से और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया l

कप्तान के दूसरे दावेदार के रूप में रविंद्र जडेजा का नाम आता है जो धोनी का काफी भरोसेमंद बताया जाता है इस समय रविंद्र जडेजा काफी अच्छे फॉर्म में है ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा में वे सभी गुण है जो एक सफल कप्तान में होना चाहिए रविंद्र जडेजा बेहतरीन बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं धोनी का उत्तराधिकारी बनने के लिए रविंद्र जडेजा सबसे आगे है

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *