IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ एक खतरनाक खिलाड़ी ओपनिंग की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। जिसके लिए सभी टीम अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है। सीएसके टीम आईपीएल की सफल टीमों में से एक है, उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा बेहतरीन और अनुभवी कप्तान है, जो किसी भी टीम का छक्का छुड़ाने में माहिर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब बड़ी ही बेहतरीन तरीके से अपने नाम किया था। आई पी एल 2021 की किताब जिताने में सबसे बड़ा हाथ फॉफ डुप्लेसिस का था। अब डुप्लेसिस की जगह टीम में एक खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जो गेंदबाजों की जमकर धुलाई करता है आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे मे।
इस खिलाड़ी को किया शामिल
सीएसके ने आई पी एल 2021 का खिताब बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया था इसमें फॉफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों ने सीएसके के लिए कई ऐसे मैच खेले और जिताए लेकिन अब वही डुप्लेसिस के जगह पर चेन्नई सुपर किंग ने अपने टीम में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को शामिल कर लिया है। कॉनवे बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाज हैं, जो कुछ गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देते हैं।
ऋतुराज के साथ बनेगी ओपनिंग जोड़ी
ऋतुराज गायकवाड ने पिछले 2 सालों में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के कारण फैंस के दिलों में प्यार जगा लिया है। वह चेन्नई की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी बनकर सामने आए हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक बहुत ही अच्छा शतक लगाया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे। ऐसे में इस बार उनके साथ डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर सकते हैं। कॉनवे की खतरनाक बल्लेबाजी को देखने के लिए सब बेताब हैं। ऋतुराज और कॉनवे दोनों ही विकेट के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं। ऐसे में जब दोनों बल्लेबाज कोलकाता के खिलाफ उतरेंगे तो रनों की बरसात हो सकती है।
बनेंगे धोनी के बड़े हथियार
महेंद्र सिंह धोनी को अपने प्लेयर्स के प्रश्नों के वजह से हमेशा उन पर भरोसा करते आ रहे हैं। वह हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं। डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड की तरफ से 20 टी20 मैचों में 602 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे अधिक स्कोर 99 रनों की पारी भी शामिल हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को फाइनल में ले जाने में उनका सबसे बड़ा हाथ था। टेस्ट मैचों में उन्होंने अपना बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया, वैसे मैं डेमोन कॉनवे सीएसके के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
जीत सकती है पांचवा खिताब
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मुकाबला एक खतरनाक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। जिसका कप्तान सुरेश अय्यर है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैचों में सीएसके ने जीत हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं। उनकी निगाहें आईपीएल में पांचवा खिताब जीतने पर होंगी। सीएसके टीम में ज्यादातर प्लेयर्स 30 साल से ऊउपर के उम्र के हैं। धोनी हमेशा से ही ऑलराउंडर्स पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं। एम एस धोनी ने अपने अनुभव अपने दिमाग के कारण बहुत सारे मैच जीती लाए हैं। वह अपने टीम के मैच फिनिशर भी कहलाते है।