खराब प्रदर्शन के पीछे थकान का रोना रोने पर बीसीसीआई ने भारतीय कोच को लताड़ा

टी20 विश्व कप में उतरने से पहले तक ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी यूएई में ही आईपीएल 2021 खेल रहे थे, जहां वे इंग्लैंड से सीरीज खेलने के बाद पहुंचे थे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही भारतीय टीम की दावेदारी खत्म हो गई. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले खिताब की प्रमुख दावेदारों में से एक भारतीय टीम 9 साल के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.

भारतीय टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा, जिसके कारण भारतीय टीम को हार मिली. भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए अलग-अलग कारण बताया जा रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसमें से एक कारण बायो-बबल की थकान को बताया है. बुमराह के बयान के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि अगर आईपीएल 2021 और विश्व कप के बीच भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिलता, तो शायद टीम का प्रदर्शन इससे अच्छा होता. इसके बाद बीसीसीआई भड़क गई है.

इस टूर्नामेंट में भारत के खराब प्रदर्शन पर बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा, ” 6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद से खिलाड़ी घर नहीं गए हैं. वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. आईपीएल और T20 विश्व कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था.”

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई शांत थी, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और फिर बॉलिंग कोच भरत अरुण के आईपीएल और T20 विश्व कप के बीच गैप और थकान के बयानों के बाद बीसीसीआई भड़क गई है. बीसीसीआई ने इन दोनों के बयानों पर एतराज जताया है, और कहा कि थकान ज्यादा था तो आईपीएल नहीं खेलना चाहिए था. उन्हें आईपीएल खेलने के लिए किसी ने इन्हें मजबूर थोड़े ही किया था. भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली बैक टू बैक दो बड़ी हार की कीमत चुकानी पड़ी है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने InsideSport को बताया कि, ” जहां तक बायोबबल से होने वाली थकान की बात है, तो किसी भी खिलाड़ी को IPL खेलने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. अगर विराट और बुमराह को लगता था कि वर्ल्ड कप ज्यादा महत्वपूर्ण है तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए था. BCCI ने उन्हें सारी सुविधाएं दे रखी थी. उनके साथ उनकी फैमिली भी थी. कोरोना के चलते हम सब मुश्किल दौर से गुजरे हैं.”

पहली बार विश्व कप के स्टेज पर पाकिस्तान से हारना दर्शकों के लिए निराशा से भरा रहा. पाकिस्तान से हारने के बाद भारत अगर टूर्नामेंट के अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर जाता तो भी कोई बात होती. 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय टीम को अब अगले साल के टी20 विश्व कप तक का इंतजार करना होगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *