WATCH : कुलदीप ने डाली ‘BALL OF THE YEAR’, डेरिल मिचेल के पास नहीं था इसका जवाब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार 29 जनवरी को लखनऊ में खेला गया. इस मैच में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने काफी कमाल की गेंदबाजी की है. कुलदीप ने अपनी गुगली को ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल किया है.

कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं जो बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जादू में फंसाने का कूवत रखते हैं. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में इसका नजारा देखने को मिला. स्पिन फ्रेंडली पिच पर कुलदीप ने पिछले मैच के हीरो रहे डेरिल मिचेल को तारे दिखा दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. इस मैच को भारत ने 1 गेंद बाकी रहते ही 6 विकेट से जीत लिया है. इस मैच में स्पिन गेंदबाजों ने खूब मजे लिए. इस दौरान सबसे मजेदार विकेट कुलदीप ने हासिल किया है.

न्यूजीलैंड की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप के सामने मिचेल थे. कुलदीप की गुगली काल बनकर पिच से टकराकर पैड और बल्ले के बीच से होते हुए स्टंप में घुस गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर डेरिल मिशेल का विकेट हासिल किया. इस मैच में स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया. वही कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक विकेट और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए हैं.

इस समय कुलदीप यादव भारतीय बॉलिंग की ताकत नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले तक टीम कुलदीप यादव को यूज़वेंद्र चहल के बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी. हालांकि चहल के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम में अपनी जगह निश्चित कर ली है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *