पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने चुनी भारत-पाकिस्तान T20I इलेवन

पाकिस्तान टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी बाबर आजम में पाकिस्तान और भारत के सबसे बेहतरीन टी 20 प्लेइंग इलेवन को चुना है l इसमें उन्होंने भारतीय टीम से 6 खिलाड़ियों को शामिल किया है l

यह प्लेइंग इलेवन उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चुना है l जिसमें उन्होंने ओपनर के तौर पर खुद को और रोहित शर्मा को लिया है l

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक का चयन किया है l

विकेटकीपर के तौर पर भारतीय दिग्गज एमएस धोनी को टीम में जगह दी गई है l वहीं प्लेइंग इलेवन में मलिक के अलावा हार्दिक पांड्या दूसरा ऑलराउंडर चुने गए हैं l स्पिनर की बात करें तो कुलदीप यादव और शादाब खान को चुना गया है l

वही तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के ओपनिंग गेंदबाज शाहीन अफरीदी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है l

रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *