वीडियो : बल्लेबाजी करते-करते अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे,साथी बल्लेबाज रह गया हैरान

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 20वां मैच मुंबई के रविवार 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. आईपीएल के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन किसी चोट या अन्य कारणों से रिटायर्ड हर्ट नहीं हुए हैं, बल्कि एक रणनीति के तहत रिटायर्ड हर्ट हुए है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर अश्विन ने पांचवें विकेट के लिए बहुमूल्य 68 रन जोड़े. अश्विन ने 23 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन इसके बाद वह अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. यह फैसला उन्होंने अपनी रणनीति के तहत किया.

इसके बाद रियान पराग मैदान पर आए और तेजी से रन बटोरे. अश्विन को अचानक ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते देख कर उनके साथी खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को भी यकीन नहीं हुआ. मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने सीजन की शुरुआत होने के पहले से ही यह निर्णय लिया था कि जरूरत पड़ी तो टीम रिटायर्ड हर्ट होने के विकल्प का भी इस्तेमाल करेगी.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर के नाबाद 59 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. वही राजस्थान के लिए गेंदबाजी करते हुए यूज़वेंद्र चहल ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *