40 की उम्र में अमित मिश्रा दिखाई 20 साल वाली फुर्ती, डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद

शुक्रवार, 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच खेला गया। खेल की शुरुआत में हैदराबाद की टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल पाया, लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने संभलकर पारी खेलने की कोशिश की।

त्रिपाठी ने शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े अमित मिश्रा को अपना कैच थमा दिया. इसके बाद अमित मिश्रा ने करीब 5 सेकेंड तक हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया, जो आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

हैदराबाद की पारी को आगे ले जाने के लिए राहुल त्रिपाठी जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. पारी के नौवें ओवर तक इस टीम के चार सदस्य 55 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.

ऐसे में राहुल और सुंदर के बीच मजबूत साझेदारी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. पारी के 17वें ओवर तक राहुल आक्रामक होकर खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने और सतर्क रुख अपनाया।

उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया। लेकिन उन्होंने ऑफ बीट शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। थर्ड मैन की जगह खड़े स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने उनका कमाल का कैच लपका.

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 40 साल के इस खिलाड़ी की रफ्तार देखकर दंग रह गए। और इस अविश्वसनीय कैच को देखकर गेंदबाज हैरान रह गया। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। त्रिपाठी 34 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *