CSK के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत के लिए रवाना हुआ धोनी का सबसे बड़ा धुरंधर

आईपीएल सीजन 15 का आगाज सीएसके और केकेआर के मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच से होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके टीम के लिए एक राहत भरी खबर है. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके टीम पिछले कुछ समय से अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से परेशान था.

 

वहीं टीम के दिग्गज ऑलराउंडर वीजा कारणों से अभी तक भारत नहीं पहुंचा है. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर जल्द से जल्द टीम से जुड़ने वाला है.

 

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के पहले ही सीएसके ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली को भी रिटेन किया था. पिछले सीजन में सीएसके को चैंपियन बनाने में मोईन अली का महत्वपूर्ण योगदान था. मोईन अली ने काफी पहले वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन विजा ट्रेवल डाक्यूमेंट्स क्लियर ना होने की वजह वीजा नहीं मिला था. अब मोईन अली को वीजा मिल चुका है और वह गुरुवार को मुंबई पहुंच जाएंगे. मोइन अली का सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सीएसके ने इसकी जानकारी दी है.

 

मोईन अली 24 मार्च को भारत आएंगे लेकिन क्वारंटीन नियमों के कारण केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. मोईन अली ने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 357 रन के साथ 6 विकेट भी हासिल किए हैं. टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली ने टीम को चैंपियन बनाने में आहम योगदान दिया है. मोईन अली के पास गेंद और बल्ले से मैच को पलटने की काबिलियत है. सीएसके टीम को मोईन अली के कारण सुरेश रैना की कमी नहीं खली.

 

आई पी एल 2022 मैच सीएसके की टीम इस तरह है:-
रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो , शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, एन जगदीसन, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *