जब गुस्से से बौखला कर शोएब अख्तर ने दी थी रॉबिन उथप्पा को धमकी

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जो कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से बहुत ही ज्यादा फेमस है l शोएब अख्तर ने क्रिकेट कैरियर में अक्सर खिलाड़ियों को परेशान करने का काम किया करते थे। विरोधी टीम उनके नाम से बहुत ही ज्यादा डरते थे। शोएब अख्तर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा जो कि भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बताया कि कैसे उन्हें स्वयं अख्तर ने मैच से पहले धमकी दी थी।

यह घटना 2007 में नवंबर की है। उस समय पाकिस्तान की टीम भारत मैच खेलने के लिए आई थी और इन दोनों देशों के बीच चौथा वनडे मैच खेला जाने वाला था। इसी मैच के पहले शोएब अख्तर ने रोबिन उथप्पा को धमकी दी थी कि अगर रॉबिन उथप्पा उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करेंगे तो वह गेंद सीधा उनके सर पर फेंक देंगे, उनके धमकी से रॉबिन उथप्पा इतने ज्यादा डर गए कि वह मैच ही नहीं खेले।

इस पूरी घटना को याद करते हुए रोबिन उथप्पा ने बताया कि हम गुवाहाटी में मैच खेल रहे थे। उस मैच के दौरान हमें मैच जीतने के लिए 25 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी के लिए मैं और इरफान पठान क्रीज पर मौजूद थे तभी शोएब अख्तर ने मुझे यार्कर गेंद फेंकी। उस गेंद को खेलने में मैं कामयाब रहा, जिसके दौरान उस गेंद की रफ्तार लगभग 154 किलोमीटर के आसपास थी। उसके बाद अगली ही गेंद पर मैंने चौका लगा दिया l जिसके बाद में जीतने के लिए सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी, फिर मैंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदों का सामना किया।

रॉबिन उथप्पा के चौका लगाने के बाद शोएब अख्तर गुस्सा में आ गए। जैसे ही शोएब अख्तर की गेंद पर मैंने कदमों का इस्तेमाल करके चौका लगाया l उसके बाद फिर से तेज रफ्तार से बाउंड्री पार कर गई। उसके बाद हम मैच जीत गए और वापस होटल आ गए l अगला मुकाबला हमें ग्वालियर में खेलना था उस रात होटल में शोएब अख्तर आए और मुझसे कहा कि तुम ने अच्छी बल्लेबाजी की है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *