आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में एक बार फिर से डेवाल्ड ब्रेविस अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से बड़ा पारी देखने को मिलेगा जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस लखनऊ के हाथों से यह मैच छीन सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आवेश खान ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। ब्रेविस ने आवेश खान की गेंद पर आउट होने से पहले उस ओवर में लगातार दो चौके भी लगाए थे लेकिन लास्ट में आवेश खान का सामना नहीं कर पाया और आउट होकर पवेलियन लौट गए।
आउट होने से पहले ब्रेविस ने सिर्फ 13 गेंदों में छह चौके और एक शानदार छक्के की मदद से 31 रन बना दिए। हालांकि, वो जिस गेंद पर आउट हुए उस पर भी चौका लग सकता था लेकिन आवेश की फुलटॉस गेंद पर शार्ट लगाने के चक्कर में दीपक हुड्डा के हाथों में आसान सा कैच दे बैठे और जैसे ही दो चौके खाने के बाद आवेश ने ब्रेविस को पवेलियन भेजा, वैसे ही वो शेर की तरह दहाड़ते दिखे।
आवेश खान ऐसे दहाड़े थे जैसे कि वह इशारा कर रहे हो कि यह जंग वो जीत चुके हैं। इन दोनों के बीच के इस टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर रोहित शर्मा ने टीम को खराब शुरुआत दी और रोहित ने सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
जिसके बाद इशान किशन से मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीद थी लेकिन वह भी उस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और अपनी टीम को बीच में ही छोड़कर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 17 गेंदें खेलने लेकिन सिर्फ 13 रन ही बना पाए जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए थे। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट जो 76 का था, उनकी टीम के लिए मुसीबत बन गया और आखिर में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा और यह मैच 18 रन से मुंबई इंडियंस अपने हाथ से गंवा दिया।