आकाश चोपड़ा ने चुनी 2021 की बेस्ट टेस्ट XI, 4 इंडियन शामिल लेकिन विराट का नाम गायब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हिंदी के मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुना है l उन्होंने अपनी टीम में भारत के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है l

बाकी बचे 7 खिलाड़ियों में से चोपड़ा ने इंग्लैंड न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से दो – दो खिलाड़ी और श्रीलंका से एक खिलाड़ी को अपनी इस टेस्ट इलेवन में शामिल किया है l

आकाश चोपड़ा ने यह प्लेइंग इलेवन साल 2021 में टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया है l सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्ने को टीम में शामिल किया गया है l

वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शामिल किया है l बात की जाए चौथे नंबर के लिए तो इसके लिए चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम में जगह दी है l

पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के फवाद आलम को रखा है l वही ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है l ऑल राउंडर के रूप में न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को रखा गया है l

गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में भारतीय दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है l वही तेज गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन और शाहिद अफरीदी को टीम में चुना गया है l

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई 2021 की टेस्ट इलेवन- रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत, काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जेम्स एंडरसन, शाहीन अफरीदी।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *