पूर्व भारतीय ओपनर एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जब महेंद्र सिंह धोनी सन्यास लेंगे, तब चेन्नई सुपर किंग्स टीम का अस्तित्व आधी हो जाएगी, वैसी स्थिति में एम एस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के ब्रांड एंबेसेडर या फिर मेंटर के तौर पर रखना चाहेगी।

Aakash Chopra and MS Dhoni
निश्चित तौर पर एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को जरुरत होगी और वह डगआउट में रहेंगे। अभी की स्थिति के अनुसार ये तो निश्चित रूप से तय है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद धोनी अपनी फ्रेन्चाइसी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2-3 साल आराम से खेलेंगे।
आईपीएल 2008 से ही एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और वे अपनी कप्तानी में 3 बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी दिला चुके हैं। जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल में अभी तक सबसे टॉप टीम रही है। निश्चित ही एम एस धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी सीएसके को खलेगी।