वीडियो : ऋषभ पंत को ‘हिरोपंती’ पड़ा भारी, जबरदस्ती का शॉट खेलकर हुए आउट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 12 जून को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के सबसे ज्यादा 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं और बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने सात गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए l

भारतीय पारी के 10वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के खिलाफ जबरदस्ती शॉट खेलने के चक्कर में रासी वान डर डुसैं को आसान सा कैच थमा बैठे हैं. 10वें ओवर पहली गेंद केशव महाराज ने लेंथ बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी. जो पड़ने के बाद काफी बाहर की ओर चली गई. इस गेंद पर ऋषभ पंत ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला.

ऋषभ पंत ने इस गेंद को डीप पॉइंट की ओर लंबा शॉट खेल दिया. डीप पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे रासी वान डर डुसैं ने ऋषभ पंत का आसान सा कैच लपक लिया. आउट होने के बाद वापस जाते हुए ऋषभ पंत काफी निराश दिखाई दे रहे थे. ऋषभ पंत इसके पहले मुकाबले में 16 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन के शानदार 86 रनों की बदौलत यह मैच दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से 18.2 ओवर में ही जीत गई है. इस दौरान हेनरिच क्लासेन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में चार विकेट लेकर मात्र 13 रन दिया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *