भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 12 जून को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के सबसे ज्यादा 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन के शानदार 86 रनों की बदौलत यह मैच दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से 18.2 ओवर में ही जीत गई है. इस दौरान हेनरिच क्लासेन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे हो गई है.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 35 रन बनाए है. यूज़वेंद्र चहल के ओवर में टेम्बा बावुमा ने रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा कर पवेलियन चले गए. इस दौरान कप्तान काफी निराश नजर आ रहे थे. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी रही और पावरप्ले के दौरान ही मात्र 29 रनों के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन कप्तान एक छोर संभालकर स्कोर को बढ़ा रहे थे.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल के ओवर में कप्तान ने रनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए चहल को निशाने पर लेकर गलती कर दी. दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर के दौरान यूज़वेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान बावुमा ने डीप मिडविकेट की ओर जोरदार शॉट खेलकर 4 रन प्राप्त किया.
इसके बाद दूसरी गेंद पर भी बावुमा ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन यूज़वेंद्र चहल ने चालाकी दिखाते हुए इस गेंद की लेंथ को पीछे खींच कर डिलीवरी की. यूज़वेंद्र चहल कि यह डिलीवरी शॉर्ट बॉल थी. जिस पर बावुमा पुल खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उसमें वह नाकाम रहे और गेंद सीधा विकेट से जा टकराई और कप्तान क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए.