‘कप्तान भी कुछ नहीं कर सकता…’, ऋषभ पंत को लेकर बोले भुवनेश्वर कुमार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम के 211 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय टीम के गेंदबाज इस लक्ष्य की रक्षा नहीं कर पाई और भारत 7 विकेट से यह मैच हार गया. भारतीय टीम की नजर बाराबती स्टेडियम कटक में होने वाले दूसरे T20 मैच पर लगी हुई है. अब दूसरे मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने पहले मैच में हुई हार के बारे में बात किया है.

दूसरे T20 मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि ‘हमने पहले टी-20 मैच में बहुत ही खराब गेंदबाजी की है. अगर आपके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करें तो इसमें कप्तान भी कुछ नहीं कर सकता है.’ भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि ‘इस समय हमारे टीम में सीनियर गेंदबाज नहीं हैं. जूनियर गेंदबाज को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे मैच में शानदार वापसी करेंगे.’

दक्षिण अफ्रीका के पहले मैच के हीरो रहे डेविड मिलर के बारे में जब भुवनेश्वर कुमार से पूछा गया तो उसने कहा है कि ‘डेविड मिलर को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. मैं तो चाहता हूं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर को ड्रॉप कर दे लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे.’

ऋषभ पंत की कप्तानी पर बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि ‘ऋषभ पंत युवा कप्तान है. यह उनका पहला मैच था. ऐसा हर किसी के साथ होता है. हम उम्मीद करते हैं कि ऋषभ पंत आगे के मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. यह पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाकर भी मुकाबला हार गई है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *