भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा. इस सीरीज में लगभग 3 साल के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी भारतीय टीम में हुई है. 2019 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने के बाद दिनेश कार्तिक की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने का मौका मिला. लेकिन इस मैच में उन्हें सिर्फ दो ही गेंद खेलने का मौका मिला.
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करने के कारण दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में मौका मिला है. लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की राय दिनेश कार्तिक के बारे में कुछ और ही है. उन्होंने दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर दी है.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा है कि ‘आपने दिनेश कार्तिक को पहले मैच में मौका दिया है तो आप उसको और मौके देंगे. लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज में दीपक हुड्डा के आईपीएल में प्रदर्शन को देखते हुए दीपक हुड्डा को भी मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन अगले मैच में बदलाव की कोई जरूरत नहीं होगी.’ आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से दीपक हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है.
रवि बिश्नोई भी आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. गौतम गंभीर ने रवि बिश्नोई को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका देने की बात कही है. गौतम गंभीर ने रवि बिश्नोई के बारे में कहा है कि ‘विकेट ड्राई होने की स्थिति में आप एक सीमर को बाहर कर सकते हैं और उसकी जगह पर रवि बिश्नोई को लेग स्पिनर के तौर पर शामिल कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या आप के तीसरे सीमर हो सकते हैं. आपके पास कलाई के दो स्पिनर होंगे, लेकिन अगर मैदान छोटा है और विकेट में ज्यादा स्पिन नहीं है तो आप शायद वही टीम रखेंगे.’
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने 16 पारियों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इस दौरान दिनेश कार्तिक पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते थे. वही दीपक हुड्डा लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए तीन या चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे.