‘सचिन, सहवाग या गांगुली नहीं, यह दिग्गज पसंद है हार्दिक पांड्या को’

आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसके बाद हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में आ गए हैं. इस सीजन में हार्दिक ने कप्तानी में ही नहीं बल्कि गेंद और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल मुकाबले में अपने कैरियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी की है.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज में भी हार्दिक पांड्या को मौका दिया है. जिसमें एक बार फिर लोगों की निगाह हार्दिक के प्रदर्शन पर रहेगी. पिछले काफी समय से हार्दिक पांड्या नीली जर्सी से दूर रहे हैं. इसी बीच हार्दिक पांड्या ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में खुलासा किया है.

इस ऑलराउंडर ने एसजीटीवी पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा है कि ‘सभी की तरह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर है. मुझे जैक कैलिस, विराट और सचिन सर काफी पसंद है. बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी है जिसे आप पिक नहीं कर सकते हैं. वैसे मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटर वसीम जाफर थे. जिसकी बल्लेबाजी मुझे काफी पसंद है. मैंने उसे दूसरे लीजेंड से ऊपर रखा है. मैं उसकी बल्लेबाजी की कॉपी करने का हमेशा प्रयास करता हूं. लेकिन अभी तक उनकी क्लास को प्राप्त नहीं कर सका.’

इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया है कि ‘उनकी और कुणाल पांड्या की कभी कंपटीशन नहीं रही है क्योंकि दोनों भाइयों के खेलने का तरीका अलग है. कुणाल पांड्या बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं जबकि हार्दिक पांड्या दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. कुणाल पांड्या 4-5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं वही हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं. यही वजह है कि दोनों भाइयों के बीच कभी कंपटीशन नहीं हुआ.’

भारतीय टीम के लिए वसीम जाफर ने खेलते हुए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं. वही एकदिवसीय मैचों में वसीम जाफर को सिर्फ दो मुकाबला खेलने का मौका मिला. जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और सिर्फ 10 रन बनाए हैं. फिर भी वसीम जाफर भारतीय क्रिकेट के लीजेंड माने जाते हैं. हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2021 टी20 विश्व कप के दौरान खेला था. जिसमें चोटिल हो जाने की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे लेकिन आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से फिट है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *