आईपीएल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है. 9 जून 2022 से भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज होगी. जिसमें प्रिटोरियस अपने देश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इस सीरीज के शुरू होने से पहले प्रिटोरियस ने अपने महेंद्र सिंह धोनी की खूब तारीफ की है.
प्रिटोरियस ने कहा है कि ‘एक गेंदबाद के रूप में आप उस समय भी मैंच गंवा सकते हैं जब आपको तीन गेंदों पर 18 बचाने है. लेकिन बल्लेबाज के तौर पर आप इसे जीत भी सकते हैं. यह सकारात्मक सोच का नतीजा है या यूं कहें यह नई मानसिकता है. धोनी इससे ज्यादा उत्साहित नहीं होते और वह कभी अपने आपको डाउन भी नहीं करते. धोनी को लगता है कि कुछ भी कभी भी संभव है. उनकी यह बातें मुझे काफी पसंद है. वह काफी आशावादी है और उन्हें विश्वास है कि वह कभी भी कुछ भी कर सकते हैं.’
प्रिटोरियस ने आगे कहा कि ‘मैंने उससे सबसे बड़ी बात यह सीखी है कि कैसे एक बल्लेबाज क्रीज पर शांत रहकर गेंदबाज पर दबाव बना सकता है. धोनी ने मुझे यह अहसास करवाया की डेथ ओवर्स में बल्लेबाज ज्यादा दबाव में नहीं होता है बल्कि गेंदबाज ज्यादा दबाव में होता है. प्रिटोरियस के साफ-साफ कहा है कि वह अपने खेल में धोनी के सीख का इस्तेमाल जरूर करेंगे.’
आईपीएल 2022 में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर प्रिटोरियस ने छह मुकाबले में 6 विकेट हासिल किया है. वही बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 44 रन बनाया है. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के T20 सीरीज में प्रिटोरियस भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. आपको क्या लगता है इस मैच में प्रिटोरियस कैसा प्रदर्शन करेंगे. आप भी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.