वीडियो : धोनी हुए आउट, विराट कोहली हुए खुशी से पागल

टाटा आईपीएल 2022 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को दिया है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. हालांकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाई है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स मैं मैं ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और यह मैच 13 रनों से हार गई है. सीएसके के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के चक्कर में एक के बाद एक आउट हो गए हैं. इस मैच में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा डेवॉन कॉनवे ने 56 रनों की पारी खेली है.

इस सीजन में जब से महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में मिली है. तब से धोनी का बल्ला साफ खामोश हो गया. उसके पहले के मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए थे. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. लेकिन मात्र 3 गेंद खेलकर 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. आरसीबी के तेज गेंदबाज हेजलवुड की गेंद पर एम एस धोनी ने रजत पाटीदार को कैच थमा दिया है. आज का दिन महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं था.

19वें ओवर के पहली गेंद हेजलवुड की इस छोटी गेंद थी. इस गेंद पर एम एस धोनी डीप मिडविकेट के ऊपर से पुल शॉट मारने का प्रयास किया हालांकि वहां मौजूद फिल्डर रजत पाटीदार ने गेंद को अच्छी तरह से नहीं देखा इसके बावजूद उसने कैच आसानी से पकड़ लिया है.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521907460113518592

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *