इन 5 टीम ने टेस्ट क्रिकेट में छोड़े हैं सबसे ज्यादा कैच !

क्रिकेट मे फील्डिंग एक बहुत अहम फेहलू होती है खासकर टेस्ट में । यहां खिलाड़ियों को काफ़ी सावधान रहना होता साथ ही काफ़ी शार्प भी । स्लिप फिल्डिंग टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही मुश्किल काम है जिसमें बहुत सारे कैच ड्रॉप होते है। टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को जीवन दान देने से फिर उसके आउट नहीं होने तक टीम के ऊपर हमेशा दबाव बने रहते है ।

आज के इस लेख में हम कैच ड्रॉप के बारे में बात करने वाले है । 5 टीम जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप किए है ।

5) वेस्टइंडीज : 15

वेस्टइंडीज इस सूची में पांचवे स्थान पर है । वेस्टइंडीज की फील्डिंग आज उतनी अच्छी नहीं है । आपको बता दे साल 2021 में उन्होंने कुल 8 मैच में 15 कैच छोडे है । आपको बता दे इस साल उन्होंने अपने घर पर सारे टेस्ट खेले है उस पर भी इतने सारे कैच ड्रॉप काफ़ी निराशाजनक है । इसके अलावा उन्होंने इस साल कुल 91 कैच फकड़े है ।

4. पाकिस्तान : 19

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस सूची में चौथे स्थान पर है । उन्होंने इस साल कुल 7 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने कुल 19 के कैच छोड़े है । इसके अलावा वह कुल 63 कैच लपकने में कामयाब रहे हैं ।

3. श्रीलंका

इस सूची में श्रीलंका टीम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं । उन्होंने इस साल कुल 7 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 20 कैच छोड़ है । इसके अलावा उन्होंने इस साल कुल 58 कैच लपकने में कामयाब रहे हैं ।

2) भारत

भारत टेस्ट क्रिकेट में 2020 में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वालो टीमों की सूची में दूसरे नंबर पर है । उन्होंने इस साल कुल 20 कैच लेने में असफल रहे है । इसका अलावा उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 91 सफलतापूर्वक कैच लिए है ।

इंग्लैंड

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच इंग्लैंड ने छोडे है । उन्होंने इस साल खेले 12 टेस्ट में 33 के कैच छोड़ा है जो कि एक काफी खराब रिकॉर्ड है । उन्होंने सफलता पूर्वक इस साल 122 कैच लिए है ।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *