इन 3 खिलाड़ियों को टीम में लेकर फंसे कोहली, तोड़ दिया सभी भारतीयों का सपना

भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक को विश्वास नहीं हो रहा है कि टी20 विश्व कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में भी पहुंच नहीं पायी l क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसक को टी20 विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने से दुख पहुंचा है l वहीं टीम के कप्तान कोहली के लिए भी यह एक बड़ा झटका है l

विराट कोहली टी20 में आखिरी बार इस टीम की कप्तानी कर रहे थे l टी20 विश्व कप के बाद कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है l लेकिन विराट का ये सपना टूटने के पीछे खुद दोषी है l इसका सबसे बड़ा वजह खराब खिलाड़ियों का चयन है l

भुवनेश्वर कुमार

टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कई सालों से टीम की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. पिछले साल चोट से वापसी के बाद से भुवनेश्वर कुमार फॉर्म से जूझ रहे है. भुवनेश्वर कुमार टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही खराब गेंदबाजी की और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने उन्हें जमकर पीटा. तीन ओवर में बिना विकेट लिए भुवी ने 25 रन दे दिए. इसके बाद भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया. टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन टीम को निराशा हाथ लगी.

हार्दिक पांड्या

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी नहीं की, हार्दिक बल्ले से भी संघर्ष करते दिखे. मैच के दौरान कंधे में चोट लगी. उन्हें बाद में स्कैन कराया गया, उसके बाद हार्दिक के फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे. हार्दिक से टी 20 विश्व कप में बड़ी उम्मीद थी. लेकिन वह बल्ले और गेंद दोनों में टीम को मायूस किया.

वरुण चक्रवर्ती

भारत के उभरते हुए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को काफी निराश किया हैं. उन्हें टी 20 विश्व कप टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से ऊपर रखा गया था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने एक भी विकेट नहीं लिया, इसके बाद चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 से हटा दिया गया था. इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती से बहुत उम्मीद लगाई गई थी लेकिन उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाए. 

अफगानिस्तान के हार के साथ टीम इंडिया का टी20 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. भारत तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता था जब अफगानिस्तान आज के मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *