वीडियो: विराट कोहली पर लगा फेक फील्डिंग का इल्जाम

एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2022 का 35 वां मुकाबला 2 नवंबर बुधवार को खेला गया. इस मुकाबले को भारत में 5 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इस मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह फेक फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी फेक फील्डिंग करता हुआ पकड़ा जाता है तो 5 रन पेनल्टी के रूप में लगाने का प्रावधान है. अगर अंपायर द्वारा फेक फील्डिंग पकड़ लिया जाता तो इसका खामियाजा भारत को मैच गंवाकर चुकाना पड़ता. इससे बांग्लादेश को फायदा हो सकता था और वह हारा हुआ मैच जीत भी सकता था.

बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन मैच के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर फेंक फील्डिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने फेक थ्रो किया था. जिसे अंपायर पकड़ नहीं सके और इसका खामियाजा बांग्लादेश को उठाना पड़ा.

इस मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नूरुल हसन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘हम सभी ने देखा कि मैदान गिला है. जब इन सभी चीजों के बारे में बात हो रही है तो वहां एक फेक थ्रो भी हुआ था. इस पर पांच रन की पेनल्टी हो सकती थी जो हमारे पक्ष में भी जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.’

यह घटना बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर की है. इस ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर लिटन दास ने शॉट खेला जो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे अर्शदीप सिंह की ओर गई. अर्शदीप सिंह ने गेंद को पकड़कर तेजी से थ्रो किया. इसी बीच विराट कोहली पॉइंट पर दिखाई दिए और फेंक थ्रो करके बांग्लादेशी बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश की.

विराट कोहली का फेंक थ्रो भारतीय टीम पर काफी भारी पड़ सकता था. अगर विराट कोहली का फेंक थ्रो अंपायर पकड़ लेते तो भारतीय टीम पर 5 रन का पेनल्टी लगता और भारत जीता हुआ मैच भी हार सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *