वीडियो: कोहली से नाराज हुए दिनेश कार्तिक, रिएक्शन दे रहा है गवाही

एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर भारत अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत काफी धीमी थी. भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली के अर्थशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है.

इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली है. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिससे दिनेश कार्तिक विराट कोहली से काफी नाराज और निराश दिखाई दिए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना भारतीय पारी के 17वें ओवर की है, जब इस ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर गेंद को देख रहे थे. इसी बीच दिनेश कार्तिक रन लेने के लिए दौड़ लगा दी.

विराट कोहली ने कप्तान को गेंद पकड़ता देख दिनेश कार्तिक को वापस भेज दिया. जब तक दिनेश कार्तिक नॉन स्ट्राइकर छोर पर पहुंचते तब तक शाकिब अल हसन गेंद को गेंदबाज की ओर फेंक दिया और दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए. आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक विराट कोहली की ओर इशारा करते हुए दिखाई दिए. मानो वह कह रहे हो कि विराट को उन्हें देखना चाहिए था.

इधर अंपायर द्वारा दिनेश कार्तिक को रन आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्योंकि जब शोरफुल इस्लाम ने गेंद को पकड़कर स्टंप पर मारा तब उनके हाथ से छूट गई थी और गिल्लियां उनके हाथ लगने के बाद गिरी थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक गुट अंपायर के फैसले को सही बता रहा है तो वही दूसरा गुट अंपायर के फैसले को गलत बता रहा है.

फिनिशर के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक का T20 विश्व कप 2022 का सफर बिल्कुल ही अच्छा नहीं रहा. दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के चार मैचों में 63.63 की स्ट्राइक रेट से मात्र 14 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर मात्र 7 रन है. जो उन्होंने इसी मैच में बनाए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *