‘मैंने तुम्हें IPL से पहले ही बता दिया था कि तुमको भारतीय टीम से बुलावा जरूर आएगा’

आईपीएल 2022 मैं कई युवा खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उसके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है. इस सीजन में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारतीय टीम को दिखाई दिए हैं. इस सीजन में पहली बार 1-2 नहीं दर्जनों अनकैप्ड खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. इन खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है. उसका प्रदर्शन इतना लाजवाब था कि चयनकर्ताओं को भी भारतीय टीम में जगह देने पर मजबूर कर दिया. वैसे ही एक खिलाड़ी है उमरान मलिक, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार 150Kph से ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर रह गए. इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाले पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में शामिल किया गया है.

उमरान मलिक ने सोमवार 6 जून से भारतीय टीम के साथ अपना पहला अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसी बीच बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उमरान मलिक भारतीय टीम में चुने जाने के बाद अपना सपना पूरा होने के बारे में बता रहे हैं.

उमरान मलिक ने बताया कि ‘जब आईपीएल के दौरान उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने की खबर मिली तो उस समय गेंदबाजी कोच डेल स्टेन भी उनके साथ थे. जिसने आईपीएल के शुरू होने से पहले ही कहा था कि मुझे भारतीय टीम में जल्दी ही जगह मिल जाएगी.’ उमरान मलिक ने बताया है कि ‘दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन आईपीएल के आगाज होने से पहले ही उनको भारतीय टीम में चुने जाने की भविष्यवाणी कर दी थी.’

उमरान ने कहा कि ‘जब भारतीय टीम में मेरे चयन होने की खबर मुझे लगी उस समय बस में मेरे साथ डेल सर भी थे. हम उस दिन मैच खेलने जा रहे थे और सभी ने आकर मुझे बधाई दी. इसके बाद डेल सर मेरे पास आए और उन्होंने कहा मैंने तुम्हें आईपीएल शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि इस सीजन के बाद तुमको भारतीय टीम से बुलावा जरूर आएगा और भगवान का शुक्र है कि बिल्कुल वही हुआ. मेरा अब एक ही उद्देश्य है कि मैं भारतीय टीम के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकूं.’

इस दौरान इमरान मलिक ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बातचीत की है. उसने कहा है कि ‘मैं राहुल सर से मिलकर और उनसे बात कर कर काफी प्रसन्न हूं. वह इस खेल के लीजेंड हैं. उन्होंने मुझसे कहा है कि आप जो अब तक करते आए हो उसे जारी रखो. पारस सर भी मेरे पीछे खड़े थे और हर गेंद के पीछे वह मुझे गाइड कर रहे थे. इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिल रहा था.’ बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज का आगाज 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से होगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *