उमेश यादव ने की चौको-छक्कों की बरसात, कोहली-द्रविड़ समेत सारे ख़िलाड़ी ख़ुशी से झूम उठे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और केएल राहुल की जगह शुभमान गिल को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

भारतीय टीम के शुरुआत ठीक-ठाक थी, लेकिन 27 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा. भारतीय टीम का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा. वह छक्का मारने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौके की मदद से कुल 12 रन बनाए थे.

शुभमान गिल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 18 गेंदों में 21 रन बनाकर वह भी आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम के विकेटों का पतन लगातार चलता रहा और सभी भारतीय बल्लेबाज निराशाजनक प्रदर्शन करके पवेलियन को एक के बाद एक लौटते चले गए.


निचले क्रम में उतरे उमेश यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का प्रयास किया. उन्होंने 13 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से 17 रन बनाए. उनके दोनों छक्के देखने लायक थे.

https://twitter.com/MAHARAJ96620593/status/1630832490993823744

जिसके बाद विराट कोहली समेत पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से झूमता हुआ नजर आया. हालांकि उमेश यादव साधारण सी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस पवेलियन को चले गए.

भारतीय पारी में विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 52 गेंदों में 22 रन बनाए. भारत के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए हैं. भारतीय टीम 33.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा की ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में कितना रन बना पाती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *