रोमांटिक है सूर्यकुमार यादव की पर्सनल लाइफ, इस खूबसूरत लड़की से रचाई थी शादी

सूर्यकुमार यादव सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक है. सूर्यकुमार यादव जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज की तलाश भारतीय टीम को लंबे समय से थी. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों ओर शॉट खेल कर रन बटोरने की क्षमता रखते हैं. जिसके कारण सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री खिलाड़ी भी कहा जाता है.

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लंबे समय तक अपना फॉर्म बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. जिसके कारण भारतीय टीम में उनको जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी मैदान में चारों ओर शॉट लगाने में माहिर है. जिसके कारण सूरज कुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है. सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सूर्यकुमार यादव बतौर मैच विनर भारतीय टीम के मिशन टी20 विश्व कप 2022 और विश्व कप 2023 के लिए एक बड़ी ताकत है.

बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट काफी कमाल का रहता है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को ट्रॉफी दिलाने में सूर्यकुमार यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. जैसे 2011 विश्वकप के दौरान युवराज सिंह ने 28 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप दिलाने में अहम योगदान दिया था.

सूर्यकुमार यादव की निजी जिंदगी भी काफी रोमांटिक है. उन्होंने लंबी डेटिंग के बाद देविशा से शादी की थी. देविशा दक्षिण भारत की रहने वाली है. जिसके कारण सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से शादी की थी. सूर्यकुमार यादव की देविशा से पहली मुकालात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. उस समय सूर्यकुमार यादव 22 साल के थे और बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे. देविशा 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में आई थी. दोनों की मुलाकात यहीं से शुरू हुई और 4 साल की लंबी डेटिंग के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने देविशा को उसका दीवाना बना दिया था. अपने शुरुआती दिनों में सूर्यकुमार यादव बैडमिंटन खेलते थे. जिसके बाद उनके पिता ने बैडमिंटन और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने अशोक आर कामत और विलास गोडबोले से प्रशिक्षण लिया. सूर्यकुमार के माता पिता को यह उम्मीद थी कि वह भारत के लिए एक दिन जरूर खेलेगा और उसका सपना पूरा हुआ है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *