एक खराब आईपीएल मेरे खेल में बदलाव नहीं ला सकता: मोहम्मद सिराज

आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस उम्मीद के साथ रिटेन किया था कि आईपीएल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के बदौलत आरसीबी की टीम धमाकेदार एंट्री कर पाएगी. लेकिन हो गया इसका सीधा उल्टा. आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मोहम्मद सिराज इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

आईपीएल 2022 में खेले 15 मैचों में मोहम्मद सिराज ने 57.11 की औसत से मात्र 9 विकेट हासिल किए. वही 10.08 की इकोनामी से रन खर्च किए है. मोहम्मद सिराज की खराब गेंदबाजी के कारण प्लेऑफ से पहले ही आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. लेकिन क्वालीफायर 2 मुकाबले में मोहम्मद सिराज को फिर से आरसीबी ने मौका दिया. लेकिन इस बार भी मोहम्मद सिराज टीम के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे और उन्होंने 2 ओवर में ही 31 रन लूटा डालें.

आईपीएल के इस सीजन में मोहम्मद सिराज की गेंदों पर 31 छक्के लगे हैं. जो किसी भी गेंदबाज का आईपीएल में सबसे खराब रिकार्डो में से एक है. आईपीएल की समाप्ति के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने खराब प्रदर्शन पर अब जाकर खुलासा किया है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली ऐतिहासिक जीत के ऊपर बने वेब सीरीज ‘बंदों में था दम’ के ट्रेलर लॉंचिंग के मौके पर सिराज ने कहा ‘यह आईपीएल सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं गया. पिछले दो सीजन में मेरा प्रदर्शन काफी शानदार था. लेकिन इस सीजन में मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई है. मैं पिछले 2 साल के प्रदर्शन को आत्मविश्वास में लूंगा और मैं कड़ी मेहनत करके मजबूत वापिस वापसी करूंगा. मैं अपनी क्षमता और अपने मजबूत पक्ष पर मेहनत करूंगा.’

जून के अंत में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. जहां पिछले साल का रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस पर मोहम्मद सिराज ने कहा है कि ‘इंग्लिश परिस्थितियों में गेंदबाजी करना हमेशा से अच्छा होता है. इंग्लैंड में ड्यूक बॉल का इस्तेमाल होता है. जिससे गेंदबाजी में अच्छी मदद मिलती है. इंग्लैंड सीरीज हमारे लिए अहम है. इस सीरीज में हम 21 से आगे चल रहे हैं.’

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में बहुमूल्य भूमिका निभाई थी. मोहम्मद सिराज के अनुसार ‘मेरे लिए सबसे यादगार क्षण ऑस्ट्रेलियाई टीम का किला कहे जाने वाले गाबा के मैदान पर 5 विकेट लेना था. यह काफी भावुक था और अब्बा के गुजरने के बाद मुझे काफी कुछ सहना पड़ा था. क्वारंटीन के कारण परिस्थिति काफी मुश्किल थी लेकिन मेरे अब्बा का ख्वाब था कि मैं अपने देश के लिए प्रदर्शन करूं और यही मेरी प्रेरणा थी.’

28 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 29.64 की औसत से कुल 36 विकेट हासिल किए हैं. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज में चार मैचों में 14 खिलाड़ियों को आउट किया था.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *