वीडियो : पहले ही ओवर में यशस्वी ने सिराज को हिला डाला, सिराज के छूटे पसीने

टाटा आईपीएल 2022 का क्वालिफायर 2 मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 158 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया है. इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने किसी तरह 157 रन बनाए हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज को रिमांड पर लेते हुए धुनाई कर डाली. इस मैच में जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह मैच 20 ओवर से पहले ही खत्म हो जाएगा.

राजस्थान की पारी के पहले ओवर की गेंदबाजी आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कर रहे थे. उस समय स्ट्राइक पर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे. दर्शकों को उम्मीद है कि पहला ओवर यशस्वी काफी समझदारी से और संभल कर खेलेंगे. लेकिन हो गया उसका उल्टा और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद सिराज को हिला डाला.

इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर पारी की शानदार शुरुआत की. इस ओवर की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने शार्ट गेंद से की लेकिन यशस्वी ने उसे बख्शा नहीं और उस पर शानदार छक्का लगा दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने आगे की ओर गेंद डाली लेकिन दिशा से भटक गए. इसका फायदा यशस्वी ने उठाया और शानदार चौका लगा दिया.

इस मैच में एसएससी जायसवाल ने 13 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जोस बटलर और संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंद के धागे खोल दिए और रन की गति को कम नहीं होने दिया. इस मैच में जोस बटलर के शानदार शतकीय पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही रविवार 29 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *