वीडियो : महिष तीक्षणा ने चलाया अपनी फिरकी का जादू, शाहबाज़ हुए क्लीन बोल्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 49वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आमंत्रित किया है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कप्तान फाफ डू प्लेसिस के विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेट धड़ाधड़ गिरते जा रहे हैं. लेकिन जो भी बल्लेबाज मैदान पर आ रहे हैं काफी तेज गति से रन बनाकर आउट हो रहे हैं. इस मैच में महिपाल लोमरोर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तेरी गति से सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं. महिपाल लोमरोर ने 27 गेंदों पर 42 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए.

19वें ओवर की गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तक्षिणा कर रहे थे. इस ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है और इस ओवर में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 19वें ओवर की आखिरी गेंद तक्षिणा ने बल्लेबाजी कर रहे शाहबाज अहमद को कैरम बॉल डाली. शाहबाज अहमद इस गेंद पर लंबा शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और गेंद टर्न होती हुई पैड और बल्ले के बीच से होती हुई सीधा स्टंप से टकरा गई और शाहबाज अहमद बोल्ड होकर पवेलियन चले गए हैं.

शाहबाज अहमद ने सिर्फ 2 गेंद खेलते हुए 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं I इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521884397477134336

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *