‘धोनी ने मुझे वनडे से बाहर किया तो मैंने रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया था’

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सुनते ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों के रोंगटे खड़े हो जाते थे. वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में वनडे की तरह और वनडे में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते थे. जिससे प्रशंसकों का काफी मनोरंजन होता था. वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी ने प्रशंसकों के दिल में अलग जगह बना ली थी. खेल के दिनों में तो वीरेंद्र सहवाग सुर्खियों में रहते ही थे. लेकिन संन्यास लेने के बाद भी सहवाग चर्चा में बने रहते हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने हाल में ही महेंद्र सिंह धोनी को निशाने पर लेते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. जिसमें सहवाग ने बताया है कि उनके कैरियर में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने का मन बना लिया था l साल 2008 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. उस दौरान एमएस धोनी ने वीरेंद्र सहवाग को वनडे के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. इसके बाद सहवाग ने एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने का मन बना लिया था.

सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि ‘भारतीय टीम 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. वहां पर मेरे मन में एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने का ख्याल आया. मैंने वहां टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन 150 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद तीन चार एकदिवसीय मैचों में मैं रन नहीं बना पाया था.

जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. इसके बाद मेरे मन में वनडे क्रिकेट छोड़ने का ख्याल आया और मैंने सोचा कि मैं अब टेस्ट मैच ही खेलूंगा.’ हालांकि सचिन तेंदुलकर ने उस दौरान सहवाग को वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने के लिए रोका था.

सहवाग ने आगे कहा है कि मुझे उस समय सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से रोक दिया था उन्होंने कहा कि ‘यह आपके जीवन का बुरा दौर है. थोड़ा इंतजार करो. इस दौरे के बाद घर वापस जाओ. अच्छे से सोचो. फिर निश्चित करो कि क्या करना है. इसके बाद मैंने उस समय वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा नहीं की थी.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *