वीडियो : सेंटनर ने पकड़ा आश्चर्यजनक कैच, सैमसन के उड़ गए होश

आई पी एल 2022 का 67 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 151 रनों का लक्ष्य खड़ा किया I इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन इस मुकाबले में बिल्कुल भी फ्लॉप रहे हैं। संजू सैमसन सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन का विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज मिचेल सेटनर ने झटका आया है। जिसके बाद राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन सिर झुका कर पवेलियन लौट गए।

राजस्थान के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद में 15 रन ही बना सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए I इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा है और संजू सैमसन अपनी पारी के दौरान सिर्फ दो बाउंड्री ही लगा सके हैं। हालांकि संजू सैमसन ने जिस गेंद पर अपना विकेट खोया था वह गेंद उनके बल्ले से काफी तेज रफ्तार से निकली थी। गेंद इतनी तेज थी कि गेंदबाज ने इस बॉल को अपने सर के ऊपर से एक बेहतरीन जंप लगा कर पकड़ा और बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

यह घटना राजस्थान रॉयल्स के पारी के दौरान 9वे ओवर की है I संजू सैमसन ने सेंटनर की तीसरी बॉल पर एक बहुत ही शानदार ताकत का प्रदर्शन करते हुए जबर्दस्त प्रहार किया, बॉल पूरी तेज गति से गेंदबाज की ओर गया I गेंद को अपनी तरफ आते हुए देखकर सेंटनर ने बचने का थोड़ा भी प्रयास नहीं किया और एक बहुत ही खतरनाक जंप लगा कर कैच को पकड़ लिया।

इस खतरनाक कैच को देखकर संजू सैमसन ने भी गेंदबाज से नजर नहीं मिलाया और सर झुकाये पवेलियन की तरफ लौट गए I यह वाक्या कैमरे में कैद हो चुकी है आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा, जिसके वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए समस्या खड़ी होती जा रही है I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *