भारत के गेंदबाजी में पेस नहीं है, वह गति नहीं है जो बल्लेबाजों को चैलेंज कर सके

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज में अब तक खेले दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत कर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने इसकी वजह बताई है. पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट का कहना है कि भारतीय गेंदबाजों में वह पेस नहीं है जो बल्लेबाजों को परेशान कर सके.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज के दूसरे T20 मैच का भी जिक्र किया है. उसने भारतीय टीम की कमजोरी के बारे में बताते हुए कहा है कि ‘भारत को लगा था कि दक्षिण अफ्रीका कोई बड़ी टीम नहीं है. इसलिए उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी मजबूत टीम नहीं उतारी है.’

आगे बातचीत करते हुए उसने कहा है कि ‘जब तक आपको गेम नहीं मिलती है, तब तक आपको सीख भी नहीं मिलती है. भारत के तरफ से एक कंपलीट नॉक पूरे मैच में कहीं नजर नहीं आई. ईशान किशन ने इस मैच में जरूर खेला है लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया है.’

सलमान बट्ट ने भारतीय टीम की कमजोरी को बताते हुए आगे कहा है कि ‘भारतीय गेंदबाजी में पेस नहीं है. इतनी गति नहीं थी कि बल्लेबाजों को चैलेंज कर सके. भारत के सभी गेंदबाजों ने लगभग एक ही गति से गेंदबाजी की है. पिच भी काफी अच्छे थे. मुझे लगता है कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’ पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट की बातों से तो यही लगता है कि भारतीय टीम गेंदबाजों के कारण ही मैच हार रही है. जबकि भारतीय टीम के पास पेस बैटरी को मजबूर करने के लिए उमरान मलिक मौजूद है.

आईपीएल 2022 के सीजन में उमरान मलिक ने अपनी सभी गेंदे 150Kph की गति से ऊपर की डाली है. इस सीजन में उमरान मलिक ने अपनी गति से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. इस स्थिति में सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी कर सकती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *