वीडियो : साहा को नहीं दिखी गेंद, प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाई मिडल स्टंप

टाटा आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स में अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए हैं. उन्होंने 111.43 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 39 रनों की बहुत ही धीमी पारी खेली है.

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा से टीम और प्रशंसकों को काफी उम्मीद थी. लेकिन रिद्धिमान साहा 7 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चारों खाने चित हो गए हैं.

यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के दूसरे ओवर की है जब प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंद को देखकर रिद्धिमान साहा आश्चर्यचकित नजर आए हैं. हालांकि इस ओवर की तीसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने शानदार चौका लगाया था. लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. दरअसल इस ओवर की चौथी गेंद इतनी तेज थी कि साहा को गेंद दिखाई ही नहीं दिया.

प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरे ओवर की चौथी गेंद इतनी तेज थी कि मिडिल स्टंप उड़ा कर अपने साथ ले गई और साहा के रूप में पहली महत्वपूर्ण सफलता राजस्थान को मिली. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड को आउट कर गुजरात टाइटंस को काफी मुश्किल में डाल दिया है.

इसके बाद यूज़वेंद्र चहल ने शुभमन गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया है नहीं तो गुजरात की स्थिति और भी खराब हो सकती थी. शुभमन गिल को जीवनदान मिलने के बाद वह अच्छी पारी खेल रहे हैं और अभी तक गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने ही बनाए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *