‘दादा’ के 2002 में शर्ट उतारने का किस्‍सा है फेमस, तेंदुलकर ने शेयर की राज की दूसरी बात

नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जीते हुए भारतीय टीम को 20 साल हो गए हैं. लेकिन उसकी याद उस टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों के दिलों दिमाग में भी आज तक ताजा है| इस अहम मौके पर इस टीम का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं.

नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली को लॉर्ड्स की बालकनी से टी-शर्ट लहराते हुए सभी ने देखा होगा. यह मैच इंग्लैंड की धरती पर उन्हीं को हराने और कप्तान के टी-शर्ट लहराने के लिए हमेशा याद किया जाता है. लेकिन यह मैच कई और चीजों के लिए याद रखा जाएगा.

सचिन तेंदुलकर ने इस जीत को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है| जिसमें उन्होंने कई बड़े बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है. नेटवेस्ट ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज थी. जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत और श्रीलंका ने भी भाग लिया था.

इस मैच के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए शानदार 121 रनों की साझेदारी की थी. इस मैच में युवराज सिंह ने 69 और मोहम्मद कैफ ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके दम पर यह ऐतिहासिक मुकाबला भारत ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया था.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस मैच में सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे. सचिन तेंदुलकर ने इस अहम फाइनल मुकाबले को याद करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने टीम के हर एक खिलाड़ी को अपने जगह से नहीं हटने के लिए कहा था.

सचिन तेंदुलकर ने इस मशहूर फाइनल को याद करते हुए कहा है कि ‘दादा ने अपनी जर्सी उतार दी थी, जो सभी लोग जानते हैं. लेकिन एक और किस्सा है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता. मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ मुझसे मिलने के लिए आए. उन्होंने मुझसे कहा पाजी, हमारा प्रदर्शन अच्छा था लेकिन अगर हमें इससे भी अच्छा कुछ करना है तो हमें क्या करना चाहिए? मैंने कहा आपने अभी-अभी हमारे लिए टूर्नामेंट जीता है. आप और क्या करना चाहते हैं? आप और कुछ मत करो बस ऐसा ही करते रहो, भारतीय क्रिकेट ठीक रहेगा’.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *