100 करोड़ के इस आलीशान बंगले के मालिक हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल है. सचिन तेंदुलकर के पास मुंबई में आलीशान घर है, जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. इसी बंगले में सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.

सचिन तेंदुलकर के इस बंगले की कीमत इस समय लगभग 100 करोड़ रुपए होगी. यह घर लगभग 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस घर में कई फ्लोर और दो बेसमेंट है. साथ ही घर में शानदार गार्डन भी है, जिसमें दुनिया भर के एक से एक नायाब पौधे हैं. सचिन तेंदुलकर के इस घर में शानदार मंदिर भी है.

सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ अक्सर मंदिरों में जाते रहते हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर के लिए रखा हुआ है. इस घर का तस्वीर देखने के बाद पता चलता है कि घर में इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक हर चीज बेहद खास है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिसमें से तो कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसके पास अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 15,921 रन और टेस्ट क्रिकेट में 18,426 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का रिकॉर्ड है. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 24 फरवरी 2010 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था. उससे पहले कई बल्लेबाज इस आंकड़े तक पहुंचे लेकिन उसको छू नहीं पाए. सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन और 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने 2014 में 264 रन बनाए थे. जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.

इसके बाद 2015 के विश्व कप में क्रिस गेल ने 215 रन और उसके बाद मार्टिन गुप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने 2017 में अपने कैरियर का तीसरा दोहरा शतक लगाते हुए 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद विश्व क्रिकेट में आखरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने 2018 में लगाया था. जिसमें उन्होंने 210 रनों की पारी खेली थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *