‘अल्लाह के बाद सचिन थे जिन्होंने मेरा नाम बनाया, मुझे स्टार बनाया’

पाकिस्तान के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज शोएब अख्तर अपने विवादित बयानों के मामले में बहुत मशहूर है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में बड़े-बड़े बेहतरीन बल्लेबाजों को अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी से परेशान किया है। अब वह एक क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। हाल ही में शोएब अख्तर ने 23 साल बाद सचिन तेंदुलकर से जुड़ी हुई एक किस्से के बारे में बताया। शोएब अख्तर ने यह बताया कि अल्लाह के बाद सचिन ही वह इंसान हैं जिन्होंने मुझे स्टार बनाया।

शोएब अख्तर ने 1999 से जुड़ी हुई एक टेस्ट मैच की बात को याद करते हुए कहा, मैंने सकलैन मुश्ताक से पूछा कि क्रिकेट का भगवान कौन है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अगर सचिन तेंदुलकर को आउट कर दूं तो क्या होगा उन्होंने बोले कि मैंने पिछले दो मैचों में उन्हें आउट किया है जिसके बाद उन दोनों में बहस शुरू हो गई कि इस मैच में कौन आउट करेगा।

शोएब अख्तर ने टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि जब सचिन तेंदुलकर मैदान पर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे तब वसीम अकरम ने मुझे गेंद को स्विंग करने की सलाह दी। उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद बीच पर पड़ने के बाद सीधे विकेट पर ही खत्म होनी चाहिए। जिसके बाद मै उन्हें आउट करने को लेकर काफी चिंतित था। लेकिन जब मैंने दौड़ना शुरू किया उसके बाद मेरा पूरा ध्यान मेरे रहना पर था क्योंकि मैं इसे सही साबित करना चाहता था।

शोएब अख्तर ने कहा कि, जिस समय सचिन तेंदुलकर ने अपना बल्ला घुमाया था, मुझे पूरा यकीन हो गया था कि वह आउट होने वाले हैं। उनके बैकलिफ्ट बहुत अच्छी थी और मुझे पता था कि गेंद स्विंग हो रही है। मैं इस बात से थोड़ा भी सरप्राइज नहीं था क्योंकि मैंने प्लान ही वही किया था।

स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगे कहा कि जब मैंने सचिन तेंदुलकर को आउट किया तो पूरे ग्राउंड में सन्नाटा छा गया था। वहां पर सिर्फ मेरी ही आवाज आ रही थी। सचिन के आउट होने के बाद उन्हें मैंने यह बात बताई कि मुझे स्टार बनाने वाला अल्लाह के बाद तुम हो। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने पूछा कि ऐसा क्यों तो शोएब अख्तर ने जवाब दिया कि अगर मैंने तुम्हें आउट नहीं किया होता तो मेरा नाम नहीं बनता जिसके बाद सचिन तेंदुलकर बोले ऐसा नहीं तुम इसे डिजर्व करते हो।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *