‘बाहर वाले क्या बोल रहे हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता’

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस जीत के बावजूद विराट कोहली टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बने हुए हैं. उन्होंने दो टी-20 मुकाबले में एक और ग्यारह रनों की पारी खेली है. इसी बीच कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर कोहली का फॉर्म ऐसा ही रहा तो उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर कर देना चाहिए.

कपिल देव के इस बयान के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रतिक्रिया सामने आया है. रोहित शर्मा ने तीसरे T20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि ‘वह बाहर से गेम देख रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि अंदर क्या चल रहा है. हम काफी विचार विमर्श और चर्चा के बाद टीम बना रहे हैं. लड़कों को बैक किया जाता है और फिर लड़कों को मौका दिया जाता है. बाहर के लोगों को यह सब पता नहीं चलता है. इसलिए बाहर क्या हो रहा है यह जरूरी नहीं है बल्कि अंदर क्या हो रहा है यह जरूरी है’.

विराट कोहली काफी लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि ‘अगर फार्म की बात करें तो हर खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है. खिलाड़ी की क्वालिटी कभी डाउन नहीं होती है. यह हमें ध्यान में रखना चाहिए. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. जब एक खिलाड़ी लंबे समय से अच्छा करता आ रहा हो तो एक दो सीरीज में खराब प्रदर्शन से वह खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता है. सभी को बात करने का हक है, लेकिन हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है’.

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली थी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अगले सीरीज में बाहर किया जा सकता है. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के साथ आगे बढ़ती है या दीपक हुड्डा जैसे सुनहरे फॉर्म में खेल रहे खिलाड़ी को वापस करती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *