टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेलेंगे विराट-रोहित?- चेतन शर्मा

टी20 विश्व कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे खास खिलाड़ी है. इसी बीच ऐसी खबर आ रही है टी20 विश्व कप 2024 में यह दोनों खिलाडी नहीं खेलेंगे. इस पर भारतीय मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बहुत बड़ा बयान दिया है.

31 अक्टूबर सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कोंग्रेस के दौरान इन दोनो खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल के जवाब में कहा है कि ‘टूर्नामेंट के बीच में आप किसी से इस बारे में कैसे बात कर सकते हैं.

मैं टूर्नामेंट के बीच में किसी से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं करने जा रहा, वे दोनों बड़े खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें कुछ लगेगा, तो वे खुद आकर हमसे बात करेंगे.’

चेतन शर्मा ने आगे कहा कि ‘इन वरिष्ठ खिलाड़ियों से युवा खिलाडी काफी कुछ सीख सकते हैं. मैंने भी कुछ समय पहले अनुभव किया है कि युवा खिलाड़ियों ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के अनुभव से सीखा है. युवा खिलाडी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से सीख सकते हैं कि मुश्किल समय में दबाव को कैसे झेला जा सकता है. क्रिकेट के दरवाजे कभी भी किसी के लिए बंद नहीं होते हैं. अगर आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो उम्र मात्र एक नंबर है.’

रोहित शर्मा 35 साल के और विराट कोहली 33 साल के है. फिर भी टी20 क्रिकेट में अभी भी दोनों सबसे सफल खिलाडी है. विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 112 टी20 मैचों में 52.27  की औसत से 3868 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा 145 टी20 मैचों में 31.22 की औसत से 3809 रन बनाए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *