वीडियो : मैक्सवेल ने दिखाया अंबाती रायुडू को आईना, सीधी गेंद पर ऐसे किया आउट

टाटा आईपीएल 2022 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 रनों से जीत लिया है. इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इस रोमांचक मुकाबले में स्पिनरों का बोलबाला रहा है. इस मैच में आरसीबी के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं. सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को बोल्ड कर सीएसके की जीत में बाधा डाल दिया है.

आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में बल्ले से नाकाम रहे हैं और मात्र 3 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन चले गए हैं लेकिन गेंद से दो महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल करके आरसीबी की जीत पक्की कर दी थी. बल्ले से नाकामयाब होने के बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को आउट करके सबको हैरानी में डाल दिया है.

सीएसके की पारी के 10वें ओवर के दौरान ग्लेन मैक्सवेल अपना दूसरा ओवर लेकर आए हुए थे. अपने पहले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने रॉबिन उथप्पा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर सीएसके को बहुत बड़ा झटका दिया था. अपने दूसरे ओवर में भी मैक्सवेल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया था.

अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद ग्लेन मैक्सवेल ने 94.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी. सटीक लाइन और लेंथ होने के कारण अंबाती रायडू काफी हैरान रह गए थे और गेंदे की लाइन को मिस कर बैठे. जिसके चलते क्लीन बोल्ड हो गए थे. यहां तक कि अंबाती रायडू को पैर हिलाने तक का भी मौका नहीं मिला. अंबाती रायडू आउट होने के बाद काफी निराश और हैरान दिखाई दिए. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू के आउट होने के बाद आरसीबी की जीत पक्की नजर आने लगी थी हालांकि सीएसके के सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की थी.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521917041535377408

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *