कोहली 100 शतक बनाए या 200 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता भारत को ट्रॉफी चाहिए


चट्टोग्राम में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1214 दिन के बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है. इसके साथ ही विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में 44 शतक हो गया है. विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 72 शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पीछे विराट कोहली खड़े हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72वां शतक लगाने के बाद एक बार यह चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं ? इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का एक बयान आया है जिसमें क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. उसका मानना है कि विराट कोहली 100 शतक लगाए या 200 भारतीय टीम को किसी रिकॉर्ड कि नहीं बस एक खिताब की जीतने जरूरत है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि ‘यह शतक गिनने का समय नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भारतीय टीम को एक खिताब जीतने की जरूरत है. भारत को खिताब जीते कई साल हो गए हैं. विराट कोहली का 100 शतक लगाये या 200 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारतीय टीम और प्रशंसकों के लिए एक ही चीज मायने रखती है वह एक खिताब.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘आर्थिक रूप से देखा जाए तो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट सबसे आगे है. विराट कोहली चाहे तो 100 शतक लगा सकते हैं लेकिन अब डिमांड बदल गई है. अब भारतीय प्रशंसकों और मीडिया का दबाव एक खिताब पर है. एशिया कप चला गया, चैंपियंस ट्रॉफी चली गई, 2019 विश्व कप और दो टी20 विश्वकप चला गया लेकिन भारत को एक खिताब भी नहीं मिल पाया. 100 शतकों का अपना एक स्थान जरूर है लेकिन अब भारतीय क्रिकेट को एक खिताब की जरूरत है.’

2013 के बाद भारत में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत इंग्लैंड को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद भारत में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. जिसके कारण दूसरे देशों से प्रतिक्रिया आ रही है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *