रियान पराग ने जोस बटलर के साथ की बदतमीजी अब पढ़ रही है जमकर गाली

टाटा आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीतकर सीधा फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में रियान पराग काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और इस समय काफी चर्चा में है. रियान पराग इसलिए नहीं चर्चा में है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है या अच्छी गेंदबाजी की है बल्कि अपने एटीट्यूड के चलते चर्चा में है. रियान पराग को मैदान पर अपने गुस्सैल रवैया के कारण गाली पड़ रही है.

इस मैच में रियान पराग को अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर के ऊपर लाइव मैच के दौरान अपना आपा खोते हुए देखा गया है. जोस बटलर इस आईपीएल सीजन में ऑरेंज कप होल्डर है. इस मुकाबले में जोस बटलर ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 गेंदों पर शानदार 89 रनों की पारी खेल कर राजस्थान रॉयल्स को सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया है.

रियान पराग अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर पर फील्डिंग के दौरान काफी गुस्सा करते हुए नजर आए हैं. रियान पराग के इस व्यवहार के चलते प्रशंसक रियान पराग से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने रियान पराग को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि “औकात अफरीदी जैसी और एटीट्यूड विराट कोहली जैसा”.

वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि “इतना इंप्रेशन तो जॉन अब्राहम ने अपने पुरे कैरियर में भी नहीं दिया होगा जितना रियान पराग एक मैच में दे देता है”. एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि “वह दिन दूर नहीं है जब रियान पराग अपने साथी खिलाड़ी को गाली देगा तो कोई ना कोई उसे भी हड़का देगा”.

इस मैच में गुजरात टाइटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सीधा फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *