वीडियो : स्टोक्स हुए चारों-खाने-चित हुए, ऋषभ पंत ने 1 हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ कर रख दी है. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम और मिडिल क्रम के बाद निचले क्रम को भी ध्वस्त करने की स्थिति में पहुंच गई है.

इस मैच में भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी है. 7 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से इंग्लिश टीम को बहुत ज्यादा उम्मीद थी. इंग्लिश टीम को उम्मीद थी कि बेन स्टोक्स आएंगे और इंग्लिश टीम की डूबती नैया को पार लगाएंगे. लेकिन हुआ इसका सीधा उल्टा. बेन स्टोक्स आए और अपना विकेट देकर चले गए.

बेन स्टोक्स आए और मोहम्मद शमी के जाल में उलझ कर रह गए. मोहम्मद शमी ने बल्लेबाज को छुकाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली. बाल हल्की सी सीम हुई. जिसे बेन स्टोक्स रक्षात्मक खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन यही बल्लेबाज से चुक हो गई. गेंद बल्लेबाज के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप के पीछे हवा में चली गई.

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी फुर्ती का परिचय देते हुए गजब की फुर्ती दिखाई और विकेट के पीछे लंबी छलांग लगाते हुए सुपरमैन की तरह एक हाथ से गेंद को कैच कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 4 विकेट, मोहम्मद शमी 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट हासिल किए हैं. खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 74 रन है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *